Good Morning Hindi Shayari Images ( गुड मोर्निंग हिंदी शायरी इमेजेस )

KhubSurat Din Ful Bankar Muskurana Hai ZindagiDownload Image

न चादर बड़ी कीजिये,
न ख्वाहिशें दफन कीजिये,
चार दिन की जिन्दगी है,
बस चैन से बसर कीजिये…

मान लिया है मैंने… नहीं आता
मुझे “मोहब्बत” जाताना
नादाँ तो तुम भी नहीं समझ सके
शायरियों में है जिक्र तुम्हारा
Good Morning

Beautiful Morning
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती;
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती;
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त;
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती!

जिंदगी छोटी नहीं होती हैं..
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!
जब तक रास्ते समझ मे आते हैं;
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!!
Good Morning

जियो इतना की
ज़िंदगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना की
रोना मुश्किल हो जाए,
किसी चीज़ को पाना तो
क़िस्मत की बात है,
मगर कोशिश इतनी करो की
ईश्वर देने पे मजबूर हो जाए
Good Morning

आशाएं ऐसी हो जो-
मंझील तक ले जाएँ
मंझील ऐसी हो जो-
जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो-
संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो-
याद करने को मजबूर करदे
Good Morning

Good Morning
उनके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई है,
उनसे बात करते करते हमें आदत सी हो गई है,
एक पल भी ना मिले तो नजाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे उनसे मोहब्बत सी हो गई है…

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

Leave a comment