Good Morning Shayari Images In Hindi

Lovely Morning Hindi Shayari Picture

Download Image Lovely Morning Hindi Shayari Picture

Good Morning Good Day
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी;
मुस्कुराके गम भुलाना जिंदगी;
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ;
हार कर खुशियाँ मनाना है जिंदगी।

Wonderful Morning Hindi Shayari Pic

Download Image Wonderful Morning Hindi Shayari Pic

Good Morning
तेज चमकना है हमको सूरज की किरने बात रही
पंछी के देखो मधुर ध्वनि जग में है सबको जगा रही है।
Have A Good Day

Good Morning Shayari Images In HindiDownload Image
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
🌞Good Morning🌞

नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
गुड़ मॉर्निंग..

हर सुबह का खुबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद,
मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास ,
दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास ,
शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ .
गुड मोर्निंग

निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
🌞 Good Morning 🌞

सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है,
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने
तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त,
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
हम बेसब्री से रोज़ सुबह राह देखते है.
Good Morning

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए
गुड मॉर्निंग!
आपका दिन खुशियों से भरा हो!

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है ,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है .
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है .
गुड़ मॉर्निंग..

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
🌞गुड मॉर्निंग डिअर 🌞

खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना!
गुड मोर्निंग

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
GOOD MORNING

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मोर्निंग

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
गुड मॉर्निंग

ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो
गुड मॉर्निंग

खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
गुड मोर्निंग

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका…
गुड मॉर्निंग

खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है .
गुड मॉर्निंग

नया सवेरा है नयी सुबह है…
नए दिन की उमंग बहुत है,
खोल दो आँखें अब
तुम भी जल्दी से …
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है.
गुड मॉर्निंग

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!

हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
ख़ुशी से भरा रहे
आज का ये दिन हमारा.
गुड मॉर्निंग

सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज में
हाथ में चाय का कप और
यादों में कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो.
गुड मॉर्निंग!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Good Morning Hindi

Tag:

Leave a comment