Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
मंगलवार यह हनुमानजी का वार माना जाता है. यहाँ पर हनुमानजी के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है…अपने मित्र एवं परिवार से मंगलवार को हनुमानजी के इमेजेस शेयर करे.
Download Image
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
Download Image
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
Download Image
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
Download Image
शुभ प्रभात
आप और आपके परिवार पर हनुमान जी की कृपा बरसे
आप लोग किसी चीज के लिए ना तरसे । शुभ मंगलवार
सुप्रभात शुभ मंगलवार
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।
Download Image
जय बजरंग बली
हनुमान जी की कृपा से आपका दिन शुभ हो ।
शुभ मंगलवार
सुप्रभात शुभ मंगलवार
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
Download Image
सुप्रभात शुभ मंगलवार
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
Download Image
शुभ मंगलवार
जय श्री हनुमान
सुबह सुबह लें हनुमंत नाम,
बाबा सिद्ध करे सब काम।
Download Image
शुभ मंगलवार
ॐ श्री हनुमाते नमः
ॐ गं गणपटये नमः
Download Image
शुभ मंगलवार जय हो वीर हनुमान
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
Download Image
सुप्रभात शुभ मंगलवार
म्हारो बेड़ो पार लगा दीजो सालासर महाराज
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
Download Image
सुप्रभात शुभ मंगलवार
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Download Image
सुप्रभात शुभ मंगलवार
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
Download Image
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।
Download Image
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।
Download Image
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।
Download Image
एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
Download Image
सुप्रभात – मंगलवार की मंगलकामना
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
Download Image
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
Follow us at
Recent Posts