Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Good Morning Wednesday Ganesha Images (शुभ बुधवार गणेशजी के इमेजेस और कोट्स)
बुधवार यह गणेशजी का वार माना जाता है. यहाँ पर गणेशजी के बारे में इमेजेस है…अपने मित्र एवं परिवार से बुधवार को गणेशजी के इमेजेस शेयर करे.
Download Image
लो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…!
खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
Download Image
शुभ बुधवार सुप्रभात श्री गणेशाय नमः
भगवान गणेश जी की कृपा से आप और
आपके परिवार का दिन शुभ एवं मंगलमय हो !
Download Image
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
Download Image
प्रथम पूजा गणेशा तू है विघ्नहर्ता
सब की मनोकामना पूर्ण करे तू है सुखकर्ता
मनमोहक तेरी सूरत है प्रिय तुम्हें मोदक है
बिना विघ्न के कार्य सफ़ल करे तू है दुखहर्ता
माता का आज्ञाकारी बात है तेरी निराली
पिता तेरे शिव शंकर तू है सब का गणेशा
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
असंतुलन का कारण, इच्छाओं का जो ‘अवशेष’ हैं,
संतुलन सिखाने में जो ‘विशेष’ हैं,
वे ही ‘श्री गणेश’ हैं!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
“पार्वती सुत शिव के लाल, मूषक जिनकी सवारी है,
वो एकदंताय, गणाधीशाय, जगत के पालनहारी हैं.
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
“प्रथम पूज्य हो आप
शिव जी का अंश हो आप
पार्वती माँ के दुलारे हो आप
रिद्धि सिद्धि के स्वामी हो आप
मूषक के सवार हो आप
विघ्न विनाशक हो आप
भक्तो के रक्षक हो आप
गजानं गणेश हो आप
मेरा भक्तिपूर्ण नमन
स्वीकार करें ओ देवा
मंगल मूर्ति मेवा
करें सब मिलके हम सेवा ”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
“आओ शुरू करें
अच्छे काम
अच्छे विचार
अच्छे व्यवहार
से जीवन का श्रीगणेश करें…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
“हे लम्बोदर हे गजानन
पधारों तुम मेरे घर आंगन,
कुमकुम,केसर और चंदन
करे लगा कर हम अभिनंदन,
एकदन्त तुम, सिद्धीविनायक
मंगलमूर्ति, मूषक वाहन,
अष्टसिद्धि महागणपति, यशस्कर
गौरीसुत तुम प्रथमेश्वर,
हे उमापुत्र, हे विघ्नेश्वर
हे विश्वराज पधारों मेरे घर…”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
“माता पिता के चरणों में जो ब्रह्मांड देख पाया
वही देव इस जगत में प्रथम पूज्य बन पाया।।”
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
शुभ बुधवार- गण नायकाय गण देवताय गणा ध्यक्षाय धीमहि
Download Image
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है। जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने संभाला हैं। हैप्पी गणेश चतुर्थी
शुभ बुधवार जय श्री गणेश
Download Image
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
Download Image
शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे, श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।।
गणपति बाप्पा मौर्या
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Follow us at
Recent Posts