Hanuman Raksha Bandhan Wish – Suraksha, Sneh aur Sahas Ka Aashirwad

भावपूर्ण और हनुमान जी आधारित रक्षाबंधन शुभ संदेश

Hanuman Raksha Bandhan Wish

Download Image Hanuman Raksha Bandhan Wish

1. “हे अंजनीपुत्र हनुमान, आप जैसे बल, भक्ति और निष्ठा के सागर हैं, वैसे ही इस राखी का बंधन हमारे जीवन में शक्ति, साहस और अटूट रक्षा का वरदान लाए।”

2. “हे वीर बजरंगबली, आपकी तरह साहस और अडिगता का आशीर्वाद मिले,
ताकि इस राखी के बंधन से रिश्तों में शक्ति और जीवन में विजय का प्रकाश फैले।”

3. “हे पवनपुत्र हनुमान, जैसे आपके चरणों में भक्ति से
संपूर्ण जगत को आश्रय मिलता है,
वैसे ही इस राखी का बंधन हमारे जीवन में
सुरक्षा, प्रेम और अटूट विश्वास का संकल्प जगाए।”

4. “हे महाबली हनुमान, आप जैसे पर्वत समान अडिग और सागर समान गहरे हैं,
वैसे ही यह राखी हमारे रिश्तों को
मजबूती, गहराई और अनंत सुरक्षा प्रदान करे।”

5. “हे कपीश्वर हनुमान, आपकी तरह धर्म और सच्चाई के पथ पर
हमारे कदम अटल रहें,
और इस राखी का धागा हमारे जीवन में
बल, बुद्धि और भक्ति की अखंड ज्योति जलाए।”

6.”हे संकटमोचन हनुमान, आप जैसे भक्तों के संकट हरते हैं,
वैसे ही इस राखी का पवित्र धागा हमारे जीवन से
हर भय, हर अशुभ और हर विपत्ति को दूर करे।”

Leave a comment