Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes In Hindi

Happy Anniversary Bhaiya Bhabhi Wishes In HindiDownload Image
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो

रिश्ते की ये डोर
पड़े ना कभी कमजोर
जब जिक्र हो सच्चे साथ और जोड़ी की
तो चर्चायें हो आप दोनों की चारो ओर
शादी सालगिरह की बहुत बहुत सुभकामनायें
भैया भाभी जी |

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

Happy Anniversary Bhaiya BhabhiDownload Image
जन्मो जन्मो का ये बंधन हो
प्यार ना कभी एक दूजे के लिए कम हो
उतार चढ़ाव जितने भी आए जिंदगी कि जंग में
हर मुश्किलें हार मान जाये जब ऐसा अटूट विश्वास है संग में
शादी सालगिरह कि बहुत बहुत सुभकामनायें
भैया भाभी जी |

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ

आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो…

एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
Happy Marriage Anniversary

गहरा है ये शादी का रिश्ता
है बन्धन प्यारे दो दिलों का
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।।

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो

This picture was submitted by Smita Haldankar.

See More here: Anniversary

Tag:

More Pictures

  • Happy Anniversary My Love Wishes
  • 10th Marriage Anniversary Wishes Quotes
  • Happy Anniversary Quotes for Couple
  • Anniversary Wishes Bhaiya Bhabhi
  • Happy Wedding Anniversay
  • Happy Anniversary Blessing
  • Happy Wedding Anniversay
  • Happy Wedding Anniversay
  • Happy Anniversary For Spouse or Partner

Leave a comment