Happy Daughters Day Messages In Hindi

Happy Daughters Day Messages In HindiDownload Image
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
बेटियों को इस खास दिन की मुबारकबाद!

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रोशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं तो
आने वाला कल हैं बेटियां।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती।
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती।

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से, अनजान है बेटी।

वैसे तो हर दिन ही खास है,
जब मेरी फैमिली मेरे साथ है।
पर आज के दिन मुझे,
एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और…
मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है।

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा,
बेटी ही है संस्कारों का परिंदा।
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान,
तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
Happy Daughter’s Day

वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियां न हों…
वो घर भी कोई घर है जहां बेटियां न हों।
बेटी से आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर ना होती बेटियां, तो थम जाता संसार।
हैप्पी डॉटर्स डे

यूं तो हर दिन खास है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी से,
मुझे गर्व है उसपर और उसके हर दर्द का अहसास है।
हैप्पी डॉटर्स डे!

मां के दिल का टुकड़ा,
और पापा की परी होती हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां – बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे !

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।
हैप्पी डॉटर्स डे!

बेटी को मत समझो भार,
ये तो है जीवन का आधार।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं!

बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएं!

बेटी को जो दे पहचान,
वहीं माता-पिता हैं महान!
हैप्पी डॉटर्स डे !

बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो
बेटी बचाओ।
हैप्पी डॉटर्स डे!

बेटी है कुदरत का उपहार,
मत करो इसका तिरस्कार।
हैप्पी डॉटर्स डे!

लक्ष्मी का वरदान है बेटी,
धरती पर भगवान है बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे!

खुशियों के फूल खिलाती हैं बेटी,
घर के आंगन को महकाती हैं बेटी!
हैप्पी डॉटर्स डे!

जिस घर में होता है बेटी का सम्मान,
वह घर होता है स्वर्ग समान।
हैप्पी डॉटर्स डे!

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
समाज को प्रगति के रास्ते पर लाओ।
हैप्पी डॉटर्स डे

खिलती हुई कलियां हैं बेटियां,
मां बाप का दर्द समझती हैं बेटियां
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
हैप्पी डॉटर्स डे!

बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते हैं,
लेकिन बेटियां दो – दो घरों को स्वर्ग बनाती हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment