Happy Diwali Wishes Shayari Hindi Images

Shubh Dipawali Wish ShayariDownload Image
दीये की रौशनी और ख़ुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार.
दीपावली की शुभ कामनाएँ

Happy Dipawali Wish In HindiDownload Image
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

Shubh Dipawali Shayari In HindiDownload Image
घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली इन आँखों को,
तेरा ख्वाब मिले…!!
शुभ दीपावली

Diwali Shayari Hindi MeDownload Image
सोई हुई तकदीर जगाती है दिवाली,
हर घर में दिया एक जलाती हैं दिवाली.
Happy Diwali

Diwali Shayari in HindiDownload Image
बुझे हर चिराग को नये दीयों से मिलाया जाए,
अँधेरा बहुत हो जहाँ वही दिवाली मनाया जाए.
Happy Diwali

Shubh Dipawali Shayari Status In HindiDownload Image
जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,
अँधेरा मन में रह न जाएँ कहीं.
शुभ दीपावली

Happy Diwali Shayari in HindiDownload Image
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
हैप्पी दिवाली

Diwali Shubhkamna ShayariDownload Image
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं

Deepawali Shubhkamna ShayariDownload Image
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

Happy Diwali ShayariDownload Image
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली

Wish You Happy Diwali ShayariDownload Image
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली

Diwali Mubarak ShayariDownload Image
तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”

Diwali Shayari GreetingDownload Image
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.

Diwali Mubarak Hindi ShayariDownload Image
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक

Happy Diwali Hindi ShayariDownload Image
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली

Download Image
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई

Dip Jalte Jagmagate RaheDownload Image
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे.

Diyo Ki Roshni Se, Zilmilata Aangan HoDownload Image
दीयों की रोशनी से
झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूंजो से
आसमान रोशन हो
ऐसी आये झुमके यह दिवाली
हर तरफ खुशियोंका मौसम हो

Ek Duva Mangte Hai Hum Apne Bhagwan SeDownload Image
एक दुवा मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरते पूरी हो आपकी
और आप दिवाली मनाये दिलो जान से

Dehri Par Deep Jalta RaheDownload Image
देहरी पर दीप जलता रहे 
अंधकार से युद्ध चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा 
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा

Leave a comment