Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Happy Diwali Wishes Shayari Hindi Images
दीये की रौशनी और ख़ुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार.
दीपावली की शुभ कामनाएँ
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली
घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली इन आँखों को,
तेरा ख्वाब मिले…!!
शुभ दीपावली
सोई हुई तकदीर जगाती है दिवाली,
हर घर में दिया एक जलाती हैं दिवाली.
Happy Diwali
बुझे हर चिराग को नये दीयों से मिलाया जाए,
अँधेरा बहुत हो जहाँ वही दिवाली मनाया जाए.
Happy Diwali
जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,
अँधेरा मन में रह न जाएँ कहीं.
शुभ दीपावली
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे
हैप्पी दीपावली
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“दिवाली मुबारक”
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे.
दीयों की रोशनी से
झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूंजो से
आसमान रोशन हो
ऐसी आये झुमके यह दिवाली
हर तरफ खुशियोंका मौसम हो
एक दुवा मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरते पूरी हो आपकी
और आप दिवाली मनाये दिलो जान से
देहरी पर दीप जलता रहे
अंधकार से युद्ध चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts