Happy Friendship Day Hindi Shayari ( हॅप्पी फ्रेंडशिप डे हिन्दी शायरी )
Download Image
किस कदर शुक्रिया करू उस खुदा का
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते
जिंदगी इतनी खूसबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
छू ना सकूं मैं आसमां को तो कोई ग़म नहीं ,
बस छू जाऊँ दोस्तों के दिल को,
ये भी तो आसमां से कम नही..!!
Download Image
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती!
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना,
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती
Download Image
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उत्तर जाते है,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं.
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
दिल तोडना सझा ए मोहब्बत है,
दिल जोड़ना अदा ए दोस्ती है,
मांगती है मोहब्बत हर पल क़ुर्बानियाँ,
बिना मांगे होजो क़ुर्बान वो दोस्ती है…!
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Download Image
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|
हॅप्पी फ्रेंडशिप डे !
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts