Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Happy Parent’s Day Status In Hindi
मेरे मां बाप से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका पाऊंगा जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं…!!
हॅप्पी पेरेंट्स डे
हर पल माँ-बाप अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है,
लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
बच्चे जब कुछ भी नहीं बोल पाते है,
माँ-बाप को उनके सारे दुःख-दर्द समझ में आते है.
Happy Parents Day
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा कर ली अपने माँ-बाप की.
Happy Parents Day
कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है,
कुछ लोग माँ-बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है.
Happy Parents Day
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही है बेकार.
हैप्पी पेरेंट्स डे
किसी के तरक्की का अंदाजा लगाना हो,
तो उसके माँ-बाप से पूछना कि वो कितने खुश है.
Happy Parents Day
बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए
माँ-बाप अपनी ख्वाहिशों का कत्ल कर देते है.
Happy Parents Day
जो माँ-बाप की मजबूरी समझकर
अपने हालात को बदलते है,
वही बच्चे आगे चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
टुकड़ो में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखायेंगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चों के माँ-बाप से मिलायेंगे.
Happy Parents Day
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.
Happy Parents Day
माँ-बाप के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है.
Happy Parents Day
घेर लेने मुझको जब भी बलाएँ आ गई,
ढाल बनकर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई.
Happy Parents Day
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts