Hindi Diwas Par Bhavpurn Kavita

हिंदी दिवस पर भावपूर्ण कविता

Hindi Meri Pehchaan Hindi Diwas Shubhkamnayein

Download Image Hindi Meri Pehchaan Hindi Diwas Shubhkamnayein

“हिंदी मेरी पहचान है”

हिंदी है माँ की बोली,
संस्कृति की अमिट होली।
जिसमें बसी है भावों की गहराई,
जिससे जुड़ी है जन-जन की परछाई।

यह मात्र भाषा नहीं, आत्मा की आवाज़ है,
भारतवर्ष की धड़कन, गौरव की राज़ है।
शब्दों में इसकी मिठास है ऐसी,
जैसे हो रूह को छूने वाली कोई बंसी।

हिंदी में जो अपनापन है,
वो और कहीं कहां संभव है?
हर भाव, हर पीड़ा कह जाती है,
मौन को भी मुखर बना जाती है।

चलो आज फिर प्रण लें हम,
हिंदी को सम्मानित करें हर दम।
न हो केवल किताबों में सीमित,
बने जीवन की भाषा असीमित।

जय हिंदी! जय भारत!
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Leave a comment