Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Holi Status In Hindi For Whatsapp
Download Image
होली आयी है, आयी है, होली आयी है,
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
होली का गुलाल हो,
रंगो की बहार हो,
गुंजिया की मिठास हो,
सबके दिलों में प्यार हो,
ऐसा होली का त्योहार हो, होली मुबारक हो।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार।
होली त्यौहार है रंग और भांग का,
हम सब यारों का, घर में आये मेहमानों का,
गली में गली वालों का मोहल्ले में मौहल्ले वालों का,
देश में देशवालों का, बुरा ना मानो होली है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामना है हमारी।
हम आपके दिल में रहते हैं इसीलिये
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं।
कोई हम से पहले विश ना कर दे
आपको इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं –
आप सभी को हैप्पी होली
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए.
Happy Holi.
होली की मौज मस्ती में,
छिपी है मिठास। रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार.
Happy Holi.
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली, ऐ मेरे यार
Happy Holi.
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है।
Happy Holi
प्यार,एकता,भाईचारा और रंगों के त्योहार की
आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts