International Anti Corruption Day Shayari In Hindi

International Anti Corruption Day Shayari In HindiDownload Image
जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनकर दिखायें,
भ्रष्टाचारी अधिकारियों की शिकायत जरूर दर्ज करायें.

भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये सही कदम उठाएं,
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

माना भ्रष्टाचार की कमाई इन्सान का घर भर देती है,
मगर दुआओं और आशीर्वादों को बेअसर कर देती है.

भ्रष्टाचार को दोनों ही बढ़ावा देते है,
घूस लेने वाले भी और घूस देने वाले भी.

ईमानदारी को जब अपने लहू में मिलाओगे,
तब भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा पाओगे.

अशिक्षा और सम्पन्नता ही
भ्रष्टाचार को जन्म देती है.

भ्रष्टाचारियों सुनों – गरीबों की आह खाली न जायेगी,
जब बद्दुआओ का असर होगा तो टाली न जायेगी.

भ्रष्टाचार करके अमीर बनने का क्या फायदा,
इंसान को अपने बुरे कर्मों का भोग करना पड़ता है.

भ्रष्टाचारी के पैसों का भोग पूरा परिवार करता है,
मगर पापों का हिसाब केवल भ्रष्टाचारी को देना पड़ता है.

देश के ईमानदार अधिकारी भ्रष्टाचार को
बड़े ही ईमानदारी पूर्वक करते है.

ईमानदार लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ होते है,
मगर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लड़ते नही है.

भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहराई तक जा चुकी है,
अगर इसे उखाड़ा जाएँ तो कई बड़ी इमारते ढह जायेंगी.

अशिक्षा जितनी बढ़ती है,
भ्रष्टाचार उतना ही बढ़ता है.

उन भ्रष्टाचारी अधिकारियों को
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की शुभकामनाएं
जिनका पेट गरीबों का हक खा लेने से भी नहीं भरा है.

जो लोग घूस देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है,
उन लोगो को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की शुभकामनाएं.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment