Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes

Download Image Jai Surya Narayan Dev Prabhat Smaran Sankalp
☀️ प्रेम से बोलिए – जय सूर्य नारायण देव!
🌿 संकल्प:
“मैं आज से हर प्रभात सूर्यदेव का स्मरण करूँगी।
जैसे उनकी किरणें अंधकार को मिटाकर धरती को उजाला देती हैं,
वैसे ही उनके तेज से मैं अपने भीतर के आलस्य और भ्रम को दूर करूँगी।
मैं हर दिन को केवल जीने के लिए नहीं,
बल्कि सफलता, उत्साह और भक्ति से सजाने के लिए उठूँगी।
प्रत्येक प्रभात को मैं नए अवसर का उत्सव मानूँगा,
और सूर्यदेव के आशीर्वाद से अपने जीवन की राह को रोशन करूँगी।”
—
🌸 भावार्थ:
सूर्यदेव को प्रणाम करना केवल परंपरा नहीं,
यह जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मकता भरने का अभ्यास है।
जो इस संकल्प को अपनाता है,
उसके जीवन की दिशा स्वयं प्रकाशमान हो जाती है।
—
🙏 प्रेम से दोहराइए – जय सूर्य नारायण देव!