Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Krishna Janmashtami Hindi Wishes, Messages Images ( कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर और
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे.
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूरमर्दनं |
देवकी परमानन्दं कृष्णं वंदे जगद्गुरुं ||
अर्थ इस प्रकार से है –
कंस और चारुण का वध करने वाले, देवकी के आनंद वर्धन, वसुदेव नंदन जगद्गुरु श्रीकृष्ण चन्द्र की मैं वंदना करता हूं |
शुभ जन्माष्टमी
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाले,
मुरली मनोहर आने वाला है।
हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं
कि श्रीकृष्ण की कृपा आप पर और आपके
पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे!
शुभ जन्माष्टमी
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
आपको और आपके परिवार को
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार;
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार;
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को
आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: 🌹🙏
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
शुभ प्रभात जय श्री कृष्ण 🌹🙏😊
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं🌹
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की॥
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
बचपन में बड़े नटखट,
जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
दही की हांडी,
बारिस की फुहार,
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आप को जन्माष्टमी का त्योहार
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
शुभ जन्माष्टमी!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
यही कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी
हैप्पी जन्माष्टमी
“राधे कृष्ण” का मतलब,
“राह दे कृष्ण”
“राधिका कृष्ण” का मतलब,
“राह दिखा कृष्ण”
“मीरा कृष्ण” का मतलब,
“मेरा कृष्ण‘
“हरे कृष्ण” का मतलब,
“हर एक का कृष्ण”
जय श्री राधे कृष्णा
वृन्दावन का रास रचाने आ गया नन्दलाल कृष्ण कन्हैया
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभेच्छा !
कृष्ण की महिमा, कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके मानते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
नन्द के घर आनंद भयो हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
शुभ जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पुरे परिवार पर हमेशा बानी रहे।
शुभ जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
जय श्री कृष्ण – शुभ जन्माष्टमी
क्रिष्णा क्रिष्णा हरे क्रिष्णा हरे हरे
श्री क्रिष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायाण वासुदेव
Happy Janmashtami.
हे आनंद उमंग भयो जय हो नंदलाल की
नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की
ब्रजमें आनंद भयो जय यशोदालाल की
हाथी घोडा पालखी जय कन्हैयालाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओं उसके जन्मकी
जिसने दुनियाको प्रेम सिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts