Krishna Janmashtami Hindi Wishes, Messages Images ( कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दी शुभकामना संदेश इमेजेस )
Download Image
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को
आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
Download Image
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: 🌹🙏
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
Download Image
शुभ प्रभात जय श्री कृष्ण 🌹🙏😊
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं🌹
आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की॥
Download Image
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
Download Image
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
बचपन में बड़े नटखट,
जो चुराए मिश्री और माखन
ऐसे भगवान को मेरे सच्चे दिल से नमन
Download Image
दही की हांडी,
बारिस की फुहार,
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आप को जन्माष्टमी का त्योहार
Download Image
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये।
Download Image
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
शुभ जन्माष्टमी!
Download Image
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
यही कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी
Download Image
हैप्पी जन्माष्टमी
“राधे कृष्ण” का मतलब,
“राह दे कृष्ण”
“राधिका कृष्ण” का मतलब,
“राह दिखा कृष्ण”
“मीरा कृष्ण” का मतलब,
“मेरा कृष्ण‘
“हरे कृष्ण” का मतलब,
“हर एक का कृष्ण”
जय श्री राधे कृष्णा
Download Image
जन्माष्टमी की शुभकानाए !
Download Image
वृन्दावन का रास रचाने आ गया नन्दलाल कृष्ण कन्हैया
Download Image
सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभेच्छा !
Download Image
कृष्ण की महिमा, कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!
Download Image
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
सब मिलके मानते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
Download Image
नन्द के घर आनंद भयो हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
शुभ जन्माष्टमी
Download Image
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पुरे परिवार पर हमेशा बानी रहे।
शुभ जन्माष्टमी
Download Image
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
Download Image
शुभ जन्माष्टमी
Download Image
जय श्री कृष्ण – शुभ जन्माष्टमी
Download Image
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Download Image
क्रिष्णा क्रिष्णा हरे क्रिष्णा हरे हरे
श्री क्रिष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे नाथ नारायाण वासुदेव
Happy Janmashtami.
Download Image
हे आनंद उमंग भयो जय हो नंदलाल की
नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की
ब्रजमें आनंद भयो जय यशोदालाल की
हाथी घोडा पालखी जय कन्हैयालाल की
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Download Image
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओं उसके जन्मकी
जिसने दुनियाको प्रेम सिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना
Download Image
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts