Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
लड्डू गोपाल जन्माष्टमी के लिए भावपूर्ण शुभकामना संदेश

Download Image Laddu Gopal Janmashtami Wishes Image
1️⃣
💛 लड्डू गोपाल जन्माष्टमी शुभकामना 💛
जैसे नंदलाल की मुस्कान हर मन को मोह लेती है,
वैसे ही उनका आशीर्वाद आपके जीवन में
सदैव प्रेम, आनंद और सुख-समृद्धि का वास कराए।
—
2️⃣
🌸 लड्डू गोपाल जन्माष्टमी शुभकामना 🌸
माखन-चोरी की उनकी अदाएँ,
और बांसुरी की मधुर तान —
आपके जीवन से हर दुःख हर लें
और खुशियों का मधुर गीत सुना दें।
—
3️⃣
🌿 लड्डू गोपाल जन्माष्टमी शुभकामना 🌿
बालकृष्ण की मधुर मुस्कान
आपके घर-आँगन में आनंद का उजास फैलाए,
और उनकी कृपा से हर कार्य सफल हो।
—
4️⃣
🍯 लड्डू गोपाल जन्माष्टमी शुभकामना 🍯
जैसे उनके छोटे-छोटे कदमों से ब्रजभूमि पावन हुई,
वैसे ही आपका जीवन भी प्रेम, शांति और भक्ति से पावन हो जाए।
—
5️⃣
🌼 लड्डू गोपाल जन्माष्टमी शुभकामना 🌼
माखन की मिठास और बांसुरी की तान
आपके रिश्तों में मधुरता घोले,
और आपके घर में हमेशा राधा-कृष्ण का प्रेम बना रहे।
—
Tag: Smita Haldankar