Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Lion Shyari Status in Hindi
जीते वही है जो शेर होते है,
बाकी तो मिट्टी के ढेर होते है.
नामुमकिन को मुमकिन बना दे इतने दिलेर हैं हम,
दुनिया को झुकाना आता है हमें, क्योंकि शेर हैं हम
तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे.
बेवक्त, बेवजह कुत्ता ही शोर मचाता है,
वरना शेर के आने से जंगल में सन्नाटा छा जाता है.
शेर का भी शिकार होता है,
जो जरूरत से ज्यादा होशियार होता है.
शेर तो अकेला ही चलता है,
झुण्ड में तो सूअर चलते है.
इलाका कुत्तो का होता है,
शेर जहाँ होता है वहाँ का राजा होता है.
शेर को शेर इसलिए कहते है,
क्योंकि वो हर मुसीबत से लड़ते है.
शेर जब कदम पीछे हटाता है,
तो वह बड़ी छलांग मराता है.
मेरे दुश्मनों को शायद यह पता नही,
शेर और भी ख़तरनाक हो जाता है जब वो दहाड़ता नही.
शेर ही जंगल का राजा होता है,
क्योंकि उसका खौफ ज्यादा होता है.
जब शेर सामने आये,
तो अच्छे-अच्छे घबरा जाये.
शेर की दहाड़ शिकारी के मन में भी
बहुत ज्यादा दहशत पैदा कर देती है.
शेर बनने का शौक है,
तो हर मुसीबत से अकेले लड़ो.
इन्सान की समझ इतनी सी है.
जानवर कहो तो क्रोधित और
शेर कह दो तो खुश हो जाता है.
पिजड़े में भी आकर कमजोर नहीं होता है,
दोस्त, शेर जहाँ भी रहे वो शेर ही होता है.
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही,
रोक सके शेर को कुत्तो में इतनी ताकत नही.
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्ते की औकात नही होती है.
शेर से वही नजर मिला पाते है,
जो फौलाद का जिगर लेकर इस धरती पर आते है।
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts