Maa Hindi Suvichar Status Images ( माँ पर हिन्दी सुविचार स्टैटस इमेजेस )

Maa Hindi Suvichar Status ImagesDownload Image
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ…!!

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं,
माँ, मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं…!!

जिस घर में ‎माँ‬ की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा।

माँ को देख मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में हज़ लिखा ही ना हो।

मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं।

आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने,
जो ‪माँ‬ स्कूल जाते वक्त देती थी।

माँ‬ के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं,
माँ ने ‪मुझे‬ खुद शेर बनाया‬ है.!

कौन कहता है कि भगवान् एक है ?
मेरी माँ भी तो है।

मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर,
जन्म लेने के लिए केवल “माँ”।

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।

मत कहिये की मेरे साथ रहती हैं माँ,
कहिए की माँ के साथ हम रहते हैं।

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं।

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ ‎दीदार‬ किया था, ‎
माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं ,
पर माँ सोती भी हैं, तो फिक्रमंद होती हैं।

वह माँ ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है।

किसी का दिल तोडना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपनी ‪माँ‬ से सीखा है मैंने।

Leave a comment