Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Mangala Gauri Vrat Hindi Shayari
द्वारे इसके जगमग ज्योति है जलती,
दिल में हो जो इच्छा वो है सदा फलती,
भीड़ पड़े जब हम पर इसको हैं पुकारे,
आँखों में बसे इसके मनभावन नज़ारे.
मंगला गौरी की शुभकामनायें
आया प्यारा व्रत माँ का
पूरा हो सपना सबके मन का
चारों दिशाओं में गूंजे जयकारा
होकर व्याकुल भक्तों ने माँ को पुकारा
मंगला गौरी की शुभकामनायें
माँ गौरी तुम हो शिव प्यारी
छवि तुम्हारी है सबसे न्यारी
सावन के महीने आता व्रत है
जय गौरी पुकारे तेरा भक्त है.
माँ मंगला गौरी कृपा सब पर करे
गौरी भी है नाम तेरा
पार्वती भी है नाम तेरा
तुम तो मंगल करती सबका है
दूर होता दुःख भक्तों का है
मंगला गौरी की शुभकामनायें .
विधि-विधान से करो इनकी पूजा
दयालु इनके जैसा न है दूजा
सब पूरी करती हैं मनोकामना
दुष्ट ना कर सके इनका सामना.
मंगला गौरी की शुभकामनायें
मूरत मंगला गौरी माँ की है बसी नयन में
खुशबू माता के प्यार की महकी चमन में
में हो जाऊ बलिहारी सब कुछ माँ पर वारी
दर्शन दे दो माता में आई शरण तिहारी.
मंगला गौरी की शुभकामनायें
द्वारे इसके जगमग ज्योति है जलती,
दिल में हो जो इच्छा वो है सदा फलती,
भीड़ पड़े जब हम पर इसको हैं पुकारे,
आँखों में बसे इसके मनभावन नज़ारे.
मंगला गौरी की शुभकामनायें
जो भी धर्ता है माँ का ध्यान
पुरे होते उसके अरमान
ये है जग की माता, दुःख-हरता
सुख-सम्पत्ति की है ये दाता.
मंगला गौरी की शुभकामनायें
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts