Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Meerabai Jayanti Shayari In Hindi
Download Image
❝प्रेम को समझने के लिए मीरा सा होना पड़ेगा,
कभी अश्क छुपाने पड़ेंगे तो कभी जहर पीना पड़ेगा। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝नजर कृष्ण की हो तो सारी दुनिया में प्रेम है,
नजर मीरा की हो तो सारी दुनिया ही कृष्ण है। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝मीरा परम प्रेम ज्ञान,
राधा से तुलना हो जिनकी,
दोनों हैं एक समान,
श्याम रहते हैं हृदय में जिनके।❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝मैं मीरा हूं मोहन की,
मैं जोगन हूं कान्हा की।❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝मैं नहीं राधा जिसे कृष्ण के नाम से जुड़ने का मान मिला,
मैं नहीं रुक्मिणी जिसे अर्द्धांगिनी का स्थान मिला,
मैं वही मीरा हूं जिसका प्रेम पागलपन कहलाया था,
भगवान से तुम्हें प्रेम कैसा यह सवाल दुनिया ने मुझसे पूछा था। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝छनक-छनक घुँघरू बजे, गावै तेरा नाम,
मैं मीरा सी बावरी, तुम साँवरिया श्याम। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝मोहब्बत की भी देखो कैसी अजब सी कहानी है,
ज़हर पिया था मीरा ने पर दुनिया राधा की दिवानी है। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝जिस दिन प्रेम समझ जाओगे, तुम भी ‘मीरा’हो जाओगे,
तन्हा जग से लड़ जाओगे, ज़हर का प्याला पी जाओगे। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝ प्यार तो प्यार है इसमें क्या पूरा क्या आधा,
दोनों की चाहत बेमिसाल है चाहे मीरा हो या राधा। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝ वो ‘कान्हा’ है, उसे सबका होना है,
मैं मीरा हूँ, मुझे बस उसी का होना है। ❞
Mमीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝ मोहब्बत माँ से सीखो और सब्र पिता से,
प्रेम राधा से सीखो और इन्तजार मीरा से। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝जब तुम राधा होना चुनती हो तो प्रेम चुनती हो तुम,
किन्तु जब तुम मीरा होना चुनती हो तो प्रेम तुम्हें चुनता है। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
❝ सागर की बाहों में गिरती मीठी नदियाँ मिटी अधीरा,
जहर पिलाये फिर से कान्हा फिर मर कर जी जाए मीरा। ❞
मीरा बाई जयंती की शुभकामनाएं
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts