Michhami Dukkadam Quotes In Hindi

Michhami Dukkadam Quote In HindiDownload Image

🌿 “महापर्व पर्युषण हमें मौका देता है की हम अपने बुरे कर्मो और विचारों के लिए सब से
क्षमा मांगे और अच्छा जीवन व्यतीत करें।”
मिच्छामी दुक्कडम 🙏

🌿 मिच्छामि दुक्कडम् संदेश 1
“यदि मेरे वचनों या कर्मों से आपको कभी दुःख पहुँचा हो,
तो इस पर्युषण पर्व पर मैं folded hands आपसे क्षमा माँगता हूँ।
मिच्छामि दुक्कडम् 🙏”

🌿 मिच्छामि दुक्कडम् संदेश 2
“पर्युषण पर्व यही सिखाता है –
क्षमा ही सबसे बड़ा धर्म है।
आइए हम सब आपसी कटुता मिटाकर
प्रेम और करुणा का दीप जलाएँ।
मिच्छामि दुक्कडम् 🌸”

🌿 मिच्छामि दुक्कडम् संदेश 3
“भूल से यदि आपके हृदय को ठेस पहुँची हो,
तो करुणा और क्षमा के इस पर्व पर
मैं सच्चे मन से क्षमा प्रार्थी हूँ।
मिच्छामि दुक्कडम् 🙏”

🌿 मिच्छामि दुक्कडम् संदेश 4
“पर्युषण का यह पर्व हमें याद दिलाता है –
हर रिश्ते में प्रेम और क्षमा सबसे सुंदर उपहार हैं।
आइए आज हम सब मिलकर कहें –
मिच्छामि दुक्कडम् 🕊️”

🌿 मिच्छामि दुक्कडम् संदेश 5
“क्षमा से ही आत्मा का कल्याण होता है।
इस पावन पर्व पर सबको क्षमा करें और सबसे क्षमा माँगें।
मिच्छामि दुक्कडम् 💐”

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment