Mothers Day Quotes In Hindi From Daughter

Mothers Day Quotes In Hindi From DaughterDownload Image
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तू है तू भगवान….
हॅप्पी मदर्स डे

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां….
हॅप्पी मदर्स डे

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी.
हॅप्पी मदर्स डे

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान…
हॅप्पी मदर्स डे

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है, मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment