National Balika Diwas Messages

National Balika Diwas MessagesDownload Image
राष्ट्रीय बालिका दिवस
“जिस बेटी को तुम धुत्कारते हो वही वंश आगे
बढ़ाती है और तुम्हारे पाल पोस कर बड़ा करती है.
उसे बचाओ और संवारो”

अगर हीरा है बेटा,
तो सच्ची मोती होती हैं बेटियां!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

सज़ा नहीं सपना है बेटी,
गैरों के बीच अपनी होती हैं बेटी
रंगों से सजाती घर आंगन को,
वेदना नहीं वरदान होती हैं बेटी,
वजूद उसका कभी मिट सकता नहीं,
दूर नहीं जीवन का सार होती हैं बेटी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी लक्ष्मी बनो, तुम दुर्गा बनो,
तुम सरस्वती सी विद्वान बनो,
अपने बुद्धि कौशल के द्वारा,
तुम जग से लड़ सकती हो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

प्रसव की पीर बराबर है,
जन्म ले बेटे या बेटियां,
लोगों की उम्मीद हैं बेटे,
मगर हो जाती हैं बेटियां
पढ़ाया जाता है बेटों को,
और पढ़ जाती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटियां तो विधाता का वरदान हैं,
सृष्टि की धारा पर यह एहसान हैं,
जन्म लेने से इनको ना रोकिए,
आपका जिस्म आपकी जान हैं,
बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।।
बेटियों के बिना वंश चलते नहीं,
फलते फूलते और खिलते नहीं,
बेटियों के बिना घर की शोभा नहीं,
ये न हों तो दीये घर में जलते नहीं,
बेटियां तो विधाता का वरदान हैं।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कांटों की राह पर खुद चलती रहेंगी,
औरों के पथ पर फूल बिछाती हैं बेटियां,
गिराते हैं बेटे और उठाती हैं बेटियां,
दिलों में झांककर देखों दोनों कुल की शान हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

आओ मिलकर लें शपथ
मारी न जाएं बेटियां,
जन्म लें, पलकर बढ़ें
बेटों सहित बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी तुम्हारा जगत में सदा रहेगा नाम,
लोगों के तुम सदा पूर्ण करोगी काम।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

शिक्षा का सौभाग्य उसे दो,
बराबर का अधिकार उसे दो,
जीवन में सम्मान उसे दो,
बना रहे अस्तित्व जगत का इसलिए बेटी को अधिकार दो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

फिर घर – घर ढोल बजेंगे,
बेटा बेटी दोनों हमारी खुशी बनेंगे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

यह है भारत माता की पुकार,
जन्म ले इस देश में बेटियां बारंबार।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कोमल है कमज़ोर नहीं है,
शक्ति का रूप ही बेटी है,
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

भारत का वह उद्धार करें,
बुराइयों को वह दूर करें
अपने मन के विचारों से,
लोगों को जो प्रेरित करें
आदर्श बालिका ऐसी हो,
आदर्श बालिका ऐसी हो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

माता-पिता का वह मान करें,
बेटे की भांति काम करें,
गुरुओं का वह सम्मान करें,
मन में उसके यह भाव रहे,
आदर्श बालिका ऐसी हो,
आदर्श बालिका ऐसी हो।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी बनकर आई हूं,
मां बाप के जीवन में,
बसेरा होगा कल मेरा,
किसी और के आंगन में।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कौन तुम्हें कहता है अबला,
दबी राख चिंगारी हों,
ममता की जीवंत मूरत हों,
भारत की तुम बेटी हों।
दुर्गा जैसा शौर्य है तुझमें,
तुम वीरों की माता हों,
इतिहास बने वह गाथा हों,
कौन तुम्हें कहता है अबला,
दबी राख चिंगारी हों।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

यदि लड़का बढ़ाता है एक कुल का मान,
तो दो दो कुलों की शान होती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी है सृष्टि की अर्धांगिनी,
दुनिया में उसे लेकर आना,
बेटी है अनुपम भेंट प्रकृति की,
जीवन देकर उसको बचाना।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटा-बेटी यह दोनों ही,
जीवन का आधार बराबर,
दोनों ही सिक्के के दो पहलू,
कोई किसी से नहीं है कमतर।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

अगर बेटा है वारिस, तो बेटी भी है पारस
अगर बेटा है आन, तो बेटी है गुमान,
अगर बेटा है संस्कार, तो बेटी संस्कृति है
अगर बेटा आग है, तो बेटी बाग है,
अगर बेटा दुआ है, तो बेटी दुआ है,
अगर बेटा भाग्य है, तो बेटी विधाता है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

सदियों से ज़ुल्म सहती आई बेटियां,
दहेज की चिता पर जलती आई बेटियां,
बाल विवाह का दर्द सहती आई बेटियां,
जौहर, व्रत, त्याग, तपस्या की मूरत बेटियां,
सदियों से मस्तक ऊंचा उठाती आई बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेहद कीमती हैं बेटियां,
क्यों खटकती हैं मन को बेटियां,
जबकि सबको पता है,
बेटों को भी जन्म देती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

दृढ़ साधना संकल्प को हृदय में जगाती हैं बेटियां
नींद, आलस्य त्यागकर यथार्थ को गले लगाती हैं बेटियां
पथ है दुर्गम कटीला, पर संभल कर पग बढ़ाती हैं बेटियां,
निज लक्ष्य ना हो दूर, खुद को यूं तपाती हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी को अगर मरवाओगे,
मां की ममता कैसे पाओगे,
खो जाए अगर कहीं बहन का प्यार,
दुलार किस पर बरसाओगे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

घट रही कन्याएं नित,
कुछ ध्यान इस पर दीजिए,
सृष्टि का आधार हैं ये,
सम्मान इनका कीजिए!
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • National Balika Diwas Message Picture
  • National Balika Diwas Hindi Shayari Pic
  • 24 Rashtriya Balika Diwas Hindi
  • Khushhal Balika Bhavishya Desh Ka
  • National Girl Child Day Quote In Hindi
  • National Girl Child Day Status In Hindi
  • National Girl Child Day Quotes in Hindi

Leave a comment