Paryushan Parv Hindi Shayari Status

Paryushan Parv Hindi Whatsapp StatusDownload Image


क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें,
असत्य को सत्य से जीतें.
पर्युषण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ

🌸 पर्युषण पर्व शुभकामना
गलतियों से भरा है जीवन का सफ़र,
कभी शब्दों से, कभी कर्मों से ठेस पहुँचाई होगी अगर।
आज इस पावन पर्व पर दिल से झुककर कहता हूँ –
मिच्छामि दुक्कडम् 🙏 क्षमा करें अगर।

🌸 पर्युषण पर्व शुभकामना
क्रोध और कटुता सब दूर हो जाए,
प्रेम और करुणा हर दिल में समाए।
इस पर्व पर सबको एक ही वचन दें –
क्षमा ही धर्म है, मिच्छामि दुक्कडम् कहें। 🌿

🌸 पर्युषण पर्व शुभकामना
यदि भूल से दिल दुखाया हो,
तो क्षमा के इस पर्व पर झुक आया हूँ।
करुणा के दीप से मन सजाया है,
मिच्छामि दुक्कडम् कहने को संदेश लाया हूँ। 🕊️

🌸 पर्युषण पर्व शुभकामना
न द्वेष रहे, न कटुता की बात,
बस क्षमा और दया हो हर रात-दिन साथ।
इस पावन पर्व पर मन से कहूँ –
मिच्छामि दुक्कडम् 🌸 कृपया क्षमा करें आज।

🌸 पर्युषण पर्व शुभकामना
क्षमा से पवित्र होती आत्मा की ज्योति,
क्षमा से ही मिटती है मन की खोटी।
पर्युषण पर्व पर सब एक स्वर में बोलें –
मिच्छामि दुक्कडम् 🙏 यही सच्ची भक्ति है, यही दिव्य ज्योति।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment