Promise Day Hindi Wishes, Shayari, Messages Images

Romantic Happy Promise Day Shayari PicDownload Image
दिल करता है ज़िंदगी तुझे दे दूं,
ज़िंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस भी तुझे दे दूं।
हैपी प्रॉमिस डे!

Promise Day Romantic Shayari ImageDownload Image
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूलकर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
इस प्रॉमिस डे दिल से है ये वादा तुम्हे।
हैपी प्रॉमिस डे!

Happy Promise Day Shayari Photo For BFDownload Image
आज वादा करती हूँ तुमसे,
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में लेकिन
मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
हैपी प्रॉमिस डे!

Happy Promise Day Short Quote In HindiDownload Image
मैं आपसे जीवन भर प्यार करूंगा
यह मेरा आपसे वादा है।
Happy Promise day

Promise Day Quotes In Hindi For FriendsDownload Image
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी से कोई वादा करूंगा।
लेकिन मैं क्या करूँ? मैं आप जैसी दोस्त को खोना नहीं चाहता।
इसलिए यह दोस्ती मे जीवनभर निभाऊँगा,
यह मेरा आपसे वादा है।
Happy Promise day

Happy Promise Day Quote In Hindi For FriendsDownload Image
शायद यह समय हमेशा के लिए नहीं रहेगा,
जैसे हम आज एक साथ हैं, वैसे ही हम
कल एक साथ होंगे ऐसा भी नहीं, लेकिन
हमारी दोस्ती कायम रहेगी। मिले या न मिले।
यह ज्योति मन में प्रज्वलित रहेगी।
वादा है इस दोस्ती का हमेशा के लिए।

Promise Day Messages In Hindi For BoyfriendDownload Image
मैं हमेशा हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा।
आपको हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
Happy Promise day

Promise Day Hindi Message To FriendsDownload Image
आज खुद से वादा करें कि
जीवन में चाहे जितने नए दोस्त मिले,
पुराने दोस्तों को कभी न भूलें।
Happy Promise day

Happy Promise Day Hindi Photo For Boy FriendDownload Image
जब भी आपको मेरी जरूरत होगी,
मैं आपके साथ रहूंगी,
मैं आज आपसे यह वादा करती हूं।
Happy Promise day

Happy Promise Day Image In Hindi For BoyfriendDownload Image
Happy Promise day
मैं तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक कभी नहीं छोड़ूंगा।
यह मेरा तुमसे वादा है।

Promise Day Messages In Hindi For GirlfriendDownload Image
Happy Promise day
मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की तुम हो।
आज मैं तुमसे वादा करता हूं, मैं सिर्फ तुमसे शादी करूंगा,
और दूसरे किसिको भी मेरे जीवन में तुम्हारी जगह नहीं दूंगा ।

Happy Promise Day Image In Hindi For GirlfriendDownload Image
मेरी तरफसे तुम्हें जितना सुख दे सकु,
मैं हमेशा देने की कोशिश करूंगा ..
यह मेरा आपसे वादा है।
Happy Promise day

Promise Day Hindi Message To HerDownload Image
जब मुलाक़ात होंगी हमारी
तब आपसे एक वादा चाहता हूं।
इस जनम मे ही नहीं पर,
हर जनम मे आप सिर्फ मेरे ही रहोगे…!
Happy Promise day

Promise Day Hindi Message Image For WhatsappDownload Image
एक वादा मेरी तरफ से,,
जितनी खुशी आपको दे सकु वह दूंगा,
जो भी हो, मैं अंत तक,
आपका साथ निभाऊँगा।
Happy Promise day

Promise Day Hindi Message For MotherDownload Image
आज हर कोई प्रॉमिस डे मना रहा है,
इसलिए मैंने भी अपनी मां से वादा किया
और कहा,
मैं अगले जन्म में भी तुम्हारी कोख से पैदा होऊँगा।

Happy Promise Day Shayari For HimDownload Image
सुना है वो जाते हुए कह गए की
अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे
कोई कह दो उनसे के वो वादा करे
हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जायेंगे
Happy Promise Day

Download Image
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें
ज़िंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
Happy Promise Day

Download Image
साथ निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया
और ये सच करके दिखाएंगे ….. है प्रॉमिस
Happy Promise Day

Download Image
ये प्रॉमिस है हमारा
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमें भूल कर
ले आएंगे पकड़ के हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day

Download Image
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे,
ज़रूरत पढ़े तो दिल से पुकारना,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
Happy Promise Day

Download Image
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day

More Pictures

  • Hug Day Shayari Picture
  • Happy Brother’s Day Quote In Hindi
  • Wonderful Valentine Day Hindi Shayari Pic
  • Best New Year 2023 Hindi Shayari Image
  • Republic Day Whatsapp Hindi Status Picture
  • Swatantrata Diwas Shayari in Hindi
  • Chocolate Day Status Photo In Hindi
  • Happy Rose Day Hindi Shayari Pic
  • Dhanteras Shayari in Hindi

Leave a comment