Samay, Karm aur Ishwar ki Ichchha ka Divya Sandesh

Samay, Karm Aur Ishwar Ki Ichchha Ka Divya Sandesh

Download Image Samay, Karm Aur Ishwar Ki Ichchha Ka Divya Sandesh

हे पार्थ,
मनुष्य अपनी बुद्धि से मार्गों का जाल बुनता है,
वह भविष्य को अपने अनुसार मोड़ना चाहता है,
परन्तु समय की धारा और कर्मों का फल
उस अदृश्य शक्ति के संकेत से ही आगे बढ़ता है।
तू योजनाएँ बना सकता है,
पर जो घटित होगा वही सत्य होगा
जिसे ईश्वर उचित समझेगा,
क्योंकि सृष्टि का संचालन
तेरे विचारों से नहीं, उसकी इच्छा से चलता है।

Leave a comment