Sankalp Sewa Hi Sachi Ganesh Bhakti Hai

Sankalp Sewa Hi Sachi Ganesh Bhakti Hai

Download Image Sankalp Sewa Hi Sachi Ganesh Bhakti Hai

📿 आज का संकल्प
“किसी के कार्य में सहायता करना ही सच्ची गणेश भक्ति है।”
– गणेश जी केवल पूजा से प्रसन्न नहीं होते,
बल्कि जब हम किसी के जीवन से भी कोई विघ्न दूर करते हैं,
तब वे हमारे जीवन में अधिक आनंद और पुण्य का संचार करते हैं।

🙏
गणेश भक्ति केवल मंदिर में दीप जलाने भर से पूरी नहीं होती,
बल्कि जब हम किसी के जीवन की कठिनाई को थोड़ा आसान बनाते हैं,
किसी ज़रूरतमंद की मदद करते हैं,
या किसी के दुख में साथ खड़े होते हैं —
तभी हमारे कर्म भी गणेशमय हो जाते हैं।

🌿
जब हम किसी का बोझ हल्का करते हैं,
किसी के कार्य को सरल बनाते हैं,
या किसी बच्चे को मार्ग दिखाते हैं —
तब हम भी विघ्नहर्ता बन जाते हैं।

🔸
गणेश जी को सबसे प्रिय है – सेवा, सरलता और सहारा देना।
इसलिए आज का संकल्प यह हो:

“जहाँ किसी को सहायता की आवश्यकता हो,
वहाँ मैं मौन न रहूँ,
बल्कि उस राह का एक छोटा दीपक बनूँ।”

🌼
यही है गणेश भक्ति का जीवित रूप।
यही है श्रद्धा को कर्म में बदलने की सच्ची साधना।

🙏 विघ्नहर्ता श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे!

Leave a comment