Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes

Download Image Shiv Annapurna Jayanti Shubhkamna
🌺 शिव–अन्नपूर्णा जयंती शुभ संदेश 🌺
🙏 हर हर महादेव! जय माँ अन्नपूर्णा!
आज का यह पावन पर्व शिव–शक्ति के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।
भगवान शिव, जो संन्यास और तपस्या के आदर्श हैं —
और माँ अन्नपूर्णा, जो अन्न, करुणा और समृद्धि की देवी हैं —
दोनों मिलकर हमें सिखाते हैं कि जीवन में ज्ञान और अन्न,
दोनों का संतुलन ज़रूरी है।
शिव का वैराग्य हमें मोह से मुक्त करता है,
और माँ अन्नपूर्णा की कृपा हमें स्नेह और संतोष देती है।
जब हम शिव के ध्यान में लीन होते हैं और
माँ अन्नपूर्णा की सेवा और अर्पण भाव अपनाते हैं —
तब हमारे जीवन में आत्मिक और सांसारिक समृद्धि साथ आती है।
🌸 इस शिव–अन्नपूर्णा जयंती पर प्रार्थना करें —
कि हमारे जीवन में भक्ति, विवेक, और संतुलन बना रहे,
और किसी भी प्राणी को भूखा न रहना पड़े।
✨ शिव–अन्नपूर्णा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ! ✨