Shubh Prabhat Shri Ram Images And Quotes (शुभ प्रभात श्री राम के इमेजेस और कोट्स)

Shubh Prabhat Shri Ram Images And QuotesDownload Image
शुभ प्रभात जय श्री राम
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा, बस राम को थामे रखना।

शुभ प्रभात
हर पल अपने लिए तथा दूसरों के लिए अच्छा सोचें और करें..
परिणाम स्वरूप.. आपके साथ भी सब कुछ अच्छा होता चला जाएगा..!
श्री राम जय राम जय जय राम…

Shubh Prabhat Jai SiyaramDownload Image
शुभ प्रभात जय सियाराम
“कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, सत्य ही भक्ति है।”

संत असंतन्हि कै असि करनी। जिमि कुठार चंदन आचरनी॥
काटइ परसु मलय सुनु भाई। निज गुन देइ सुगंध बसाई॥
सुनहु असंतन्ह केर सुभाऊ। भूलेहुँ संगति करिअ न काऊ॥
तिन्ह कर संग सदा दुखदाई। जिमि कपिलहि घालइ हरहाई॥
शुभ प्रभात जय श्री राम

शुभ प्रभात जय श्री राम
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं,
राम हमारे भारत की पहचान हैं।

शुभ प्रभात शुभ दिवस
जय श्री राम

जो बनी भगवान की धारणा
उसे मानते सब जन मान
और असली भक्त मान खुद को
है उससे अंजान

ठहराते उसे गलत जो बुरा किया हमारे संग
और अच्छा हुआ तो चढ़ाते भांग का रंग

प्रभु की इच्छा पर टिका दिया सारा संसार
और जगत में गलती करते फिरते
देते दोष अपार

अन्धविशास के चश्मे पहने बैठे हम
और धर्म के ठेकेदारों को किस्मत दे बैठे हम

Allah Ram Shubh PrabhatDownload Image
या अल्लाह! शुभ प्रभात! हे राम!
भगवान: एक सत्य
भगवान कहो या शक्ति(science)
अल्लाह कहो या राम
सबका मतलब एक
सबका एक ही नाम

जो है निराकारी
कैसा उसका आकार
फिर काहे का बैर
फिर काहे का प्यार
ना मानो तो सब सुखमय
मानो तो परसे दुःख के पैर

Pratah Vandan Jai Siyaram
Download Image

बहुत लूट लिया उस भगवान के नाम पर
अब बंद करो ये धोखेबाज़ी प्रभु के नाम पर

जो मंदिर में विराजे सिर्फ वही भगवान नहीं
मन के मंदिर में झांको, भगवान विद्यमान वहीँ।

Shubh Prabhat Jai Shri Ram Status In HindiDownload Image
शुभ प्रभात जय श्री राम
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा, बस राम को थामे रखना।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment