Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Download Image Shubh Ravivar Surya Dev Poem In Hindi
*सूर्य नारायण के गुणगान*🌹🙏🏻
ऊषा की पहली किरण में, जीवन का संदेश है,
सूरज की हर रश्मि में, छिपा हुआ प्रकाश है।
सूर्य नारायण, तेज के अधिपति, अमर उजाला,
तुमसे ही सजीव है सारा जगत का निवाला।
तुम्हारे बिना सूना है सारा ब्रह्मांड का आँगन,
तुम्हारी किरणें जगाए हर प्राणी का अंतर्मन।
तुम अंधियारे के दुश्मन, तुम सच्चाई के साथी,
तुमसे जीवन चलता है, हर पथ बनता है ज्ञाती।
दिनकर की तरह जलते हो, साहस का स्वरूप,
तुमसे है हर दिशा उज्जवल, तुमने दिया अनूप।
तुम ही तो हो कर्म प्रेरणा, तुमसे गति पाए जहान,
सूर्य नारायण, तुम ही हो शक्ति का महान प्रमाण।
अग्नि के इस रूप को हम नमन करें हर सुबह,
तुमसे पाते हैं ऊर्जा, तुम हो जीवन का सबब।
ध्यान में तेरे खो जाएं, शांति से भर जाए मन,
सूर्य देव, कृपा करो, हमेशा रखना हम पर अर्पण।
सूर्य नारायण, तुम हो अद्भुत, तुमसे है जीवन का सार,
तुम्हारी किरणें लाती हैं सुख-शांति अपार।
हर अंधेरे को हर लो, भर दो उजास हर ओर,
हे दिव्य प्रभाकर, तुमसे सजे ये जीवन का छोर।🌹🙏🏻
Tag: Smita Haldankar