Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Shubh Shanivar Shanidev Images And Quotes (शुभ शनिवार शनि देव के इमेजेस और कोट्स)
शनिवार यह शनि देव का वार माना जाता है. यहाँ पर शनि देव के बारे में इमेजेस एवं सन्देश है…
अपने मित्र एवं परिवार से शनिवार को शनि देव के इमेजेस शेयर करे.
Download Image
शुभ शनिवार
ॐ शनैश्चराय नमः
शनिदेव अर्थ, धर्म और न्याय के प्रतीक हैं।
शनि ही धन-संपत्ति, वैभव और मोक्ष भी देते है।
शनिदेव आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
Download Image
शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था ,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम था।
छोड़ दी कस्ती मैंने तेरे नाम पर ,
अब किनारे लगाना तेरा काम है।
श्री शनिदेव की कृपा सदा आप पर बनी रहे.
Download Image
शुभ शनिवार सूर्यपुत्र शनिदेव की जय
अपनी ही करनी का फल है ये नेकियाँ, रुसवाईयाँ.
आपके ही पीछे चलेंगी आपकी परछाईयाँ …
Download Image
“मुख्य न्यायाधीश हैं ये
सरकार चलाते हैं
न्याय के हैं देवता
कर्मो का हिसाब रखते हैं
जीवन अपना सौम्य बनालो
वरना फ़िर पछताओगे
लाख अंधेरे में कर्म करो
इनसे छुप नहीं पाओगे”
Download Image
माया को चाहने वाला
बिखर जाता है,
और शनिदेव
को चाहने वाला निखर जाता है ।
Download Image
शुभ शनिवार
भगवान शनिदेव की कृपा से आपका हर पल शुभ सुन्दर सुखद एवं खुशियों से भरा हो
Download Image
शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव
कर्म का अधिकार मनुष्य के पास है लेकिन फल ईश्वर देते हैं,
इसलिए कर्म को सच्चे मन से करना चाहिए क्योकि
मनुष्य के जीवन में उसके कर्मो का फल ही घटित होता हैं.
Download Image
शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव
“शास्त्रानुसार निन्दा सुनाने वाला भी उतना दोषी होता है, जितना की करने वाला।”
Download Image
शुभ शनिवार जय श्री शनिदेव
तू वही करता है जो तू चाहता है,
लेकिन होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
इसलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर वही होगा जो तू चाहता है।
Download Image
शुभ शनिवार जय सूर्यपुत्र शनिदेव
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स्ः शनयें नमः।
शनिदेव की कृपा से आपका हर पल शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भर हो।
Download Image
ॐ शं शनैश्चराय नमः
शनिवार की शुभ कामना
न्याय करने वालों से हंमेशा डर लगता ही है..
केवल उन्हें लगता है, जो न्याय प्रिय नहीं होते,
केवल उन्हें जो फैसले सिर्फ स्वयं के लिये सुनना पसंद करते है, जिनके लिये न्याय कोई मायने नहीं रखता ।
केवल उन्हें डरना चाहिये जो जूठे और मक्कार हो ।
कर्मफल दाता सभी को कर्मों का फल अवश्य देते है ।
जय जय शनिदेव
Download Image
जय जय है शनिराज देव तेरी सदा ही जय जय कार हो
क्रोध तुम्हारा विनाशकारी दया कृपा हो तुम्हारी
एक ही अर्चना एक ही प्रार्थना तू ही करे उद्धार
तू ही मेरी सुख शान्ति है तू ही मेरा आधार
शुभ शनिवार
Download Image
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
उग्र मंगला महा प्रतापी तामस मूर्ति तू महा कॉपी
तेजोमय तू सूर्य पुत्र है धन्य तेरा अवतार
जय शनिराज देव
शुभ शनिवार
Download Image
आज शनिवार है शनि देव का वार है
एक बार जो दर्शन करले उसका बेड़ापार है
शुभ शनिवार
Download Image
शनि स्तोंत्र
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम |
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि
Download Image
शुभ शनिवार
ॐ शं शनैश्चराय नमः
न्याय करने वालों से सभी लोगों को डर लगता है…
जय जय शनिदेव महराज की जय!!!
Download Image
जय शनिदेव शुभ शनिवार
बदलता तो हर जीव है
और जो ना बदले वाही तो शनिदेव है
महिमा शनि देव की
जब होती है
रंक को राजा करने मे
वक़्त की गति भी
बढ़ती है
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts