2 Line Hindi Diwas Shayari

2 Line Hindi Diwas Shayari
✐ भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।

✐ हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

✐ मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी।

✐ एकता की जान है,
हिन्दी देश की शान है।

✐ हिन्दी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है।

✐ मत करो हिंदी की चिंदी,
हिंदी तो है देश की बिंदी।

✐ हिन्दी से हिन्दुस्तान है, तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

✐ आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।

✐ निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को शूल।

✐ हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं।

✐ एक दिन ऐसा भी आएगा हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता भारतवासी कहलाएगा।

✐ हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

✐ मातृ भाषा का जो करते है सम्मान,
वो पाते है हर जगह सम्मान।

Leave a comment