Children’s Day Bal Diwas Messages Wishes In Hindi

बालदिन हिंदी शुभेच्छा संदेश

✐ सबके मन को भाते चाचा नेहरु
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
हैप्पी बाल दिवस

✐ जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता
गुस्सा तो कभी न था आता
हैप्पी बाल दिवस

✐ खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
हैप्पी बाल दिवस

✐ हम अपनी इच्छानुसार
अपने बच्चों को नहीं बना सकते
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में
भगवान ने उन्हें हमें दिया है
– जवाहर लाल नेहरू
हैप्पी बाल दिवस

✐ चाचा का है आज जन्मदिन
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी को फूल गुलाब से
हम बच्चे सब महकाएंगे

✐ दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

✐ मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

✐ रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

✐ बचपन के दिन भुला ना देना
आज हंसे कल रुला ना देना
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना
हैप्पी बाल दिवस

✐ बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस की बधाई

✐ चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे
माँ-बाप के राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस
बाल दिवस की शुभकामनाएं

✐ देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं

Leave a comment