Suprabhat Hindi Sandesh With Images ( सुप्रभात हिंदी संदेश इमेजेस )

सुप्रभात मित्रो , यहाँ पे इस पोस्ट में सुप्रभात संदेश का इमेजेस के साथ बेहतरीन कलेक्शन है जिसे आप Facebook , Whatsapp, Instagram जैसे सोशल साइट्स पे अपने मित्रो के साथ शेर कर सकते है.

Suprabhat Nayi SubahDownload Image

सुप्रभात
सेवा करने की शिक्षा हमे सूर्य से लेनी चाहिए
जो हमेशा बिना किसी छुट्टी के, बिन किसी भेदभाव के
इस संसार को रोशन करता रहता हैं.

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !

उनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की;
उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात!”

एक किरण आई छाई,
दुनिया में ज्योति निराली
रंगी सुनहरे रंग में
पत्ती-पत्ती डाली डाली
एक किरण आई लाई,
पूरब में सुखद सवेरा
हुई दिशाएं लाल
लाल हो गया धरा का घेरा

एक किरण आई हंस-हंसकर
फूल लगे मुस्काने
बही सुंगंधित पवन
गा रहे भौरें मीठे गाने

एक किरण बन तुम भी
फैला दो दुनिया में जीवन
चमक उठे सुन्दर प्रकाश से
इस धरती का कण कण

Leave a comment