Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Suprabhat Hindi Shayari For Whatsapp ( सुप्रभात हिंदी शायरी इमेजेस व्हॉटसप )
सुप्रभात
घमंड न करना ज़िंदगी मे
तकदीर बदलती रहती है।
शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
सुप्रभात
मंज़िले बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहाँ नसीब से होती हैं,
मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं
जहाँ क्श्तीयाँ जिद पर होती हैं।
सुप्रभात
हर मर्ज का इलाज नहीं दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है
परिवार के साथ मुस्कुराने से।
रहिमन धागा प्रेम का,मत तोड़ो चटकाए,
टूटे से फिर न, जुड़े गांठ पड़ जाए।
सुप्रभात
सुप्रभात
जिंदगी कभी भी ले सकती है करवट,
तू गुमा न कर
बुलंदियाँ छू हजार मगर
उसके लिए कोई गुनाह न कर।
सुप्रभात
ना हीरो की तमन्ना है और न दौलत पे मरता हूँ
मेरे तो कुछ अजीज है जिनकी में कद्र करता हूँ.
सुप्रभात
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
जमाने मे आये हो तो, जीने का हुनर रखना,
दुश्मनो से कोई खतरा नहीं, बस अपनो पे नज़र राखना।
सुप्रभात
हजारों उलजाने है राहों में और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।
सुप्रभात!
ऐ दोस्त
तुम पे लिखना शुरू कहाँ से करूँ?
अदा से करूँ या हया से करूँ?
तुम्हारी दोस्ती इतनी खुबसूरत है.
पता नहीं की तारीफ जुबा से करू या दुआ से करूँ?
एक उम्र के बाद, उस उम्र की बाते,
उम्र भर याद आती है, पर वो उम्र फिर,
उम्र भर नहीं आती।
सुप्रभात
सुप्रभात
जो लौटकर नहीं आने वाले उन लम्हों की याद में खुश रहो,
कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो,
खुशियों का इंतजार किस लिए
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो,
छोटी सी तो जिंदगी है हर हाल में खुश रहो।
बदलूँ तो मुझे वक़्त कहना,
थम जाऊं तो हालात कहना,
छलक जाऊं तो मुझे जज़्बात कहना,
महसूस हो जाऊं तो अपना कहना।
सुप्रभात
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts