Suprabhat Hindi Shayari Images ( सुप्रभात हिंदी शायरी इमेजेस )

Download Image

सूरज के बिना सुबह नहीं होती ,
चाँद के बिना रात नहीं होती ,
बादल के बिना बरसात नहीं
होती,
आपकी याद के बिना दिन
की शुरुवात नहीं होती …
सुप्रभात!

सुमंगल सुप्रभात
आप सभी को सुखद एवं मंगलमय दिन की शुभकामनाएं।
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको, यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको..!

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
सुप्रभात!

सुनहरी सुबह
नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी
जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे
आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं

इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो;
पहली किरण में पंछियों की चहक हो;
जब भी खोलो आप अपनी पलकें;
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
सुप्रभात!

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह
ना दुनिया का झमेला,
परिंदों का संगीत हो
और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको
आज का सवेरा

हर फूल मुबारक हो तुमको
हर बहार मुबारक हो तुमको;
शायद कल हम रहे न रहें;
पर हर दिन मुबारक हो तुमको।
सुप्रभात!

क्या तारीफ करू आपकी,
हर लफ्ज़ में जैसे खुशबु हो गुलाब की,
रब ने दिया है इतना प्यारा दोस्त,
बस तमन्ना है मुलाकात की..
सुप्रभात

फ़िज़ा बनकर आपके करीब आये हैं;
एक प्यारी सुबह आपके लिए लाए हैं;
नई उम्मीदों के साथ जीवन की नई शुरुआत कीजिए;
हज़ारों दुआ अपने संग लाए हैं।
सुप्रभात!

ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो,
हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसका आपको इंतज़ार है,
बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।
सुप्रभात

” />
सुप्रभात
कुछ लोग जिंदगी होते हैं,
कुछ लोग जिंदगी में होते हैं,
कुछ लोगों से जिंदगी होती है,
पर….
कुछ लोग होते हैं – तो जिंदगी होती है..

सुप्रभात…!
एक ओर सुबह जा रही जींदगी कि,
एक ओर दिन आ रहा जींदगी का,
ये मत सोचो की कितने लमहे है जींदगी मे,
ये सोचो कितनी जींदगी है हर लमहो मे
आपका दिन मंगलमय हो..!

Leave a comment