Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Suprabhat Hindi Suvichar With Images ( सुप्रभात हिंदी सुविचार इमेजेस )
Download Image
सुप्रभात
मन के अनुकूल हो तो हरि कृपा और मन के विपरीत हो तो हरि इच्छा.. इस तथ्य को धारण कर लें तो जीवन में आनंद ही आनंद है…
Download Image
जिन्दगी में सफलता कभी भी “पक्की” नही होती ,
और असफलता कभी भी “अंतिम” नही होती..!
इसलिये आप अपनी कोशिश कोतब तक जारी रखो
जब तक आपकी “जीत” एक “इतिहास” ना बन जाये..!!
सुप्रभात..!!,
Download Image
सुप्रभात
एक पल में नहीं होते है ख्वाब मुक्कमल,
की राते जागती है खुली आँखों के साथ।
Download Image
सुप्रभात
नादान” इंसान ही जिंदगी का ‘आनंद’ लेता है…
ज्यादा “होशियार” तो हमेशा ‘उलझा’ हुआ रहता है…!
Download Image
सुप्रभात
जब हम दर्पण देखकर मुसकुराते है,
तो दर्पण वापस मुसकुराता है,
याद रखो, हम जीवन मे जो जो करते है,
वही लौटकर हमारे पास आते है।
Download Image
सुप्रभात
जब तक जीवन हे तब तक ज़िंदा रहिये।
Download Image
सुप्रभात
जिंदगी में ओढी हुई तमाम गंभीरता को दूर फेंक,
पल पल का सहज आनंद लेते,
खूब मन मर्जी की करते बीते दिन हमारा..
Download Image
सुप्रभात शुभ दिन
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं ।
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं ।
रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर
भी आयेगा;
थक कर ना बैठ अए मंजिल
के मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और जीने
का मजा भी आयेगा।
Download Image
सुप्रभात दोस्तो 🙂
आपको गुलाब देने वाले हाथों में हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती हैं|
Download Image
सुप्रभात
अगर हम लोगो के चेहरे के बदले उनके ह्रदय को देखने लगे
तो जीवन जीने का अलग ही मजा आता है।
Download Image
सुप्रभात
अच्छा वक्त सबके लिए खुशियां लाया है, और बुरा वक्त अनुभव
एक सफल जीवन के लिए दोनों ही जरूरी है।
Download Image
सुप्रभात
सफल होने का सीधा तरीका है
दूसरों से ज़्यादा मेहनत करो,
दूसरों से ज़्यादा जानो और
दूसरों से कम उम्मीद रखो ।
Download Image
सुप्रभात
जिन्हें ख्वाब देखना पसंद हैं उन्हें राते छोटी लगती हैं और
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता हैं उन्हें दिन छोटा लगता हैं.
Download Image
जिन्दगी जो शेष हैं, वो विशेष हैं.
सुप्रभात
Download Image
सुप्रभात
जैसे सूर्योदय होने से अन्धकार दूर हो जाता हैं
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएं शांत हो जाती हैं
Download Image
सुप्रभात
जब आप एक कृतज्ञ हृदय के साथ दिन की शुरूआत करते हैं
तो आपकी अन्तरात्मा प्रकाशित हो जाती हैं.
Download Image
सुप्रभात
सुबह का हर लम्हा हर व्यक्ति को उत्साह और प्रेरणा से भर देता हैं.
Download Image
सुप्रभात
सत्संग is our Class.
संगत is our Classmates.
मंदिर is our School.
गुरु की वाणी is Syllabus.
सिमरन is an Exam.
सेवा is Practicals.
गुरु is our Teacher.
ईश्वर is our Examiner.
कर्म is our Result.
Download Image
ऊँचा उठने के लिए पंखो की जरूरत तो पक्षियों को पड़ती है..!
इंसान तो जितना नीचे झुकता है, उतना ही ऊपर उठता जाता है..!!
सुप्रभात
Download Image
सुप्रभात
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
“प्रेम” और “स्नेह” का होता है!
जो जमीन पर नहीं, दिलो में उगता है!
Download Image
जिन्दगी में सफलता कभी भी “पक्की” नही होती ,
और असफलता कभी भी “अंतिम” नही होती..!
इसलिये आप अपनी कोशिश कोतब तक जारी रखो
जब तक आपकी “जीत” एक “इतिहास” ना बन जाये..!!
सुप्रभात..!!
Download Image
हज़ारों मिठाइयाँ . . चखी हैं जमाने में . .
ख़ुशी के आंसू से . . मीठा कुछ भी नहीं ।
सुप्रभात
आप का दिन मंगलमय हो
Download Image
सुप्रभात
समय, सेहत ओर संबंध
यह तीन कभी किमत का लेबल लगाकर नहीं आते
पर जब हम वो खो देते हे
तब उनकी सही किमत का अहसास होता हे
आपका यह दिन शांति से गुझरे
Download Image
“ विकल्प ”
बहुत हैं बिखरने के लिए ।
“ संकल्प ”
एक ही काफ़ी है संवरने के लिए ।।
सुप्रभात
Download Image
सुप्रभात!
जरूरी नही की हर समय
लबो पर भगवान का नाम आये।।
वो लम्हा भी भक्ति का होता है,
जब इन्सान इन्सान के काम आये..
ॐ नमः शिवाय
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts