Suprabhat Motivational Shayari Images ( सुप्रभात प्रेरणादायक हिंदी शायरी इमेजेस )
Download Image
सुप्रभात…
खुशी उन्हें नही मिलती
जो झींदगी को अपनी शरतों पे जीते हे
खुशी तो उन्हें मीलती हे
जो दुसरेकी खुशी के लिये
अपनी झींदगी के मायने बदल देते हे
आपका दिन अद्भूत रहे..!
Download Image
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
सुप्रभात
Download Image
सुप्रभात
जिंदगी जीनेका मकसद खास होना चाहिये
ओर अपने आपमें विश्वास होना चाहिये
जीवनमें खुशीयोंकी कमी नहीं
बस खुशीयाँ मनानेंका अंदाज होना चाहियें
आपका दिन खुषीयोंसे भरा रहे…..
Download Image
सुप्रभात..!
मेहनत लगती हे सपनो को सच बनाने मे
हौसला लगता हे बुलंदीओ को पाने मे
बरसो लगते हे जींदगी बनाने मे
ओर जींदगी फीरभी कम पडती हे
रिश्ते निभाने मे
आपका दिन मंगलमय हो..!
Download Image
सुप्रभात!
ऐ दोस्त
तुम पे लिखना शुरू कहा से करूँ?
अदा से करूँ या हया से करूँ?
तुम्हारी दोस्ती इतनी खुबसूरत है.
पता नहीं की तारीफ जुबा से करू या दुआ से करूँ?
Download Image
सुप्रभात
परिन्दों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की..
वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की..
रखते हैं जो होसला आसमां को छूने का..
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की..!!!
Download Image
सुप्रभात
लफ्झ ही ऐसी चीझ है
जिसकी वजहसे इंसान
या तो दिलमे उतर जाता हे
या तो फिर दिलसे उतर जाता हे
Download Image
सुप्रभात
जियों इतना कि जिंदगी कम पड जाये
हसों इतना कि रोना मुश्कील हो जाये
किसी चीझ को पाना तो किस्मत की बात है
मगर कोशीश इतनी करो के ईश्वर देने पे मजबूर हो जाये
आज आपकी हर ख्वाहीश पूरी हो
Download Image
सुप्रभात!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है.
Download Image
सुप्रभात
ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना..
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना.!!
Download Image
सुप्रभात !
छोटीसि जिंदगी मे मुश्कीले बहोत हे
कुछ अछ्छे कुछ बुरे काफीले बहोत हे
हालात कुछभी हो रुकना मत
इस सफर के बाद मँझीले बहोत हे
आपका दिन प्रसन्न रहे…
Download Image
सुप्रभात
जीवन का इमतीहान आसान नहीं होता
बीना संघर्ष कोई महान नहीं होता
जब तक ना पडे हथोड़े की मार
तब तक तो पथ्थर भी भगवान नहीं होता
आपका यह दिन आनंदमय रहे
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts