Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Suprabhat Whatsapp Messages With Images
सुप्रभात
खटखटाते रहिए दरवाजा
एक दुसरे का,
मुलाकाते ना सही
आहाटे आती रहनी चाहिए।
दोष काँटों का कहाँ हमारा है जनाब,
पैर हुमने रखा था वो तो अपनी जगह पे थे।
सुप्रभात
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नही है
इसे खुला छोड दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा।
सुप्रभात
सुप्रभात
यह ज़िंदगी जो आप जी रहे है,
बहुत से लोगों के लिए अभी भी यह सपने जैसी है,
इसकी कदर करे।
व्यक्त से है एक गुजारिश की अच्छे से गुजर जाये,
हो न गुस्ताखी मुजसे कोई और हस्ते हस्ते शाम बसर जाये।
सुप्रभात
सुप्रभात
हो सके तो सुबह उठते ही
अपनों को याद कर लिया करो
क्या पता आपका एक लम्हा
उन्हें पुरे दिन की ख़ुशी दे जाए।
निकलता है हर सुबह
एक नया सूरज यह बताने के लिए,
की उजाले बाँट देनेसे उजाले
कम नहीं होते।
सुप्रभात
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाए।
बुरा हमेशा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका हो।
शुभ प्रभात
सुप्रभात
अच्छी यादोंका आचार डालिए
और सालोंसाल रखिए,
बुरी यादों की चटनी बनाए
और दों दिन मे खत्म कीजिए ।
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए
जो दिल दुखाते है उनसे थोड़ा दूर रहा जाए।
सुप्रभात
घर के बाहर दिमाग़ लेकर जाओ,
क्योंकि …
दुनिया एक बाज़ार है .
लेकिन घर के अंदर सिर्फ
दिल लेकर जाओ ,
क्योंकि …
वहाँ एक परिवार है ।
सुप्रभात
सुप्रभात
खूबसूरत ज़िंदगी का राज
दुआ…कीजिए
दुआ… दीजिए,
दुआ लीजिए।
रिश्तें, मित्रता और प्यार
हर जगह पाये जाते है,
परन्तु ये ठहरते वहीं है जहाँ पर
इन्हें आदर मिलता है !!
सुप्रभातम्
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts