Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Teachers Day Shayari Images In Hindi ( शिक्षक दिवस हिन्दी शायरी इमेजेस)
सफल जीवन सजता हैं सपनो से,
जो मिलता हैं किसी गुरु की दस्तक से!
जीवन सूर्य सा प्रकाशित हो उठता हैं,
जब साथ एक सच्चे गुरु का मिलता हैं !!
ना तारीफ के शब्दों की हैं उसको चाहत,
ना महंगे उपहारों से होती उसकी इबादत!
उसे मिलती हैं तब ही आत्मीय शांति,
जब फैलती हैं विश्व में शिष्य की कान्ति!
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि,
जो जलकर दे दूसरों को रवि!
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी,
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी!
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर होते है,
ये कबीर बतलाते है ,
क्यूंकि शिक्षक ही भक्तो को ,
ईश्वर तक पहुंचाते है !
अक्षर – अक्षर हमें सिखाते ,
शब्द – शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से कभी डाट से
जीवन जीना हमें सिखाते.!
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन!
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…!
जीवन का मार्ग कठिन हैं
सत्य का विचार कठिन हैं
पर जो हर हाल में सत्य सिखाये
वही एक सफल शिक्षक कहलाये!
चंद शब्दों में नहीं होती बयाँ
ईश्वर के तुल्य हैं जिनकी काया
ऐसे गुरु वर को शत शत नमन
उनके चरणों में जीवन अर्पण!
भीड़ में हैं एक गुरु ही अपना
दिखाये जो जीवन का सपना
पग पग पर देते वो दिशा निर्देश
गुरु से ही सजे जीवन परिवेश !
बिन गुरु नहीं होता जीवन साकार
सिर पर होता जब गुरु का हाथ
तभी बनाता जीवन का सही आकार
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार !
शिक्षक महान हैं, हमें देते जो ज्ञान हैं,
शिक्षक का सम्मान करना, अपनी ही सान है!
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया,
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया!
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध,
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन !
हम फूल है चमन के,
शिक्षक बागवान हैं!
शिक्षक से ही महकता,
सारा जहाँन है!
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts