Vishv Mrida Diwas In Hindi

Vishv Mrida Diwas In HindiDownload Image
आओ मिलकर कदम बढायें,
मृदा प्रदूषण को जड़ से हटायें.
विश्व मृदा दिवस

हर साल 5 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है. दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 68वीं सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प के द्वारा 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाने का संकल्प लिया गया था. इस दिवस को मनाने का उदेश्य किसानों के साथ आम लोगों को मिट्टी की महत्ता के बारे में जागरूक करना है.

सबसे पहले यह खास दिन संपूर्ण विश्व में 5 दिसंबर 2014 को मनाया गया था. इस दिवस को खाद्य व कृषि संगठन द्वारा मनाया जाता है. विश्व के कई हिस्सों में उपजाऊ मिट्टी बंजर हो रही है. जिसका कारण किसानों द्वारा ज्यादा रसायनिक खादों और कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल करना है. ऐसा करने से मिट्टी के जैविक गुणों में कमी आने की वजह से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में गिरावट आ रही है और यह प्रदूषण का शिकार हो रही है. किसानो और आम लोगों को मिट्टी की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिन विशेष तौर पर मनाया जाता है.

This picture was submitted by Smita Haldankar.

More Pictures

  • Vishv Mrida Diwas Hindi Slogan
  • 5 December Vishv Mrida Diwas
  • World Soil Day Slogan In Hindi
  • Slogan on World Soil Day in Hindi
  • World Soil Day Quote In Hindi
  • World Soil Day Message In Hindi
  • World Soil Day Slogans In Hindi
  • World Soil Day Hindi Image
  • World Soil Day Hindi Slogan

Leave a comment