Vishva Pashu Diwas – Karuna aur Sanrakshan ka Sankalp

Vishva Pashu Diwas Karuna Aur Sanrakshan Ka Sankalp

Download Image Vishva Pashu Diwas Karuna Aur Sanrakshan Ka Sankalp

🐾 संदेश

हर प्राणी ईश्वर की ही रचना है।
जैसे हम सुरक्षा और प्रेम चाहते हैं, वैसे ही पशु भी दया और संवेदना चाहते हैं।
जानवरों से प्रेम करना केवल करुणा नहीं, बल्कि धर्म भी है।

🌿 विश्व पशु दिवस पर संकल्प लें —
किसी भी जीव को कष्ट न दें,
बल्कि उनकी सेवा और संरक्षण में भागी बनें।

🌿 भक्ति से जुड़ा भाव 🌿

पशु केवल जीव नहीं,
वे प्रभु की सृष्टि के रक्षक और हमारे मौन सहचर हैं।

🙏 जैसे मनुष्य प्रभु की संतान है,
वैसे ही हर प्राणी भी ईश्वर की अमूल्य रचना है।

🌸 इस धरती पर वे भी सम्मान और करुणा के अधिकारी हैं।
आइए, आज हम यह संकल्प लें कि
हर जीव के साथ प्रेम, संवेदना और भक्ति भाव से व्यवहार करेंगे।

✨ क्योंकि करुणा ही सच्ची भक्ति है,
और दया में ही प्रभु का वास है।

Leave a comment