World Earth Day Shayari in Hindi

World Earth Day Shayari in HindiDownload Image
यह धरती माँ के समान है,
इसका हरदम सम्मान करें,
धरती ही जीवन का आधार है,
इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है.
विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये हम अब सबको समझाएं,
संदेश ये हम सब तक फैलाएं,
आओ पर्यावरण बचाएं और
धरती मां का कर्ज चुकाएं…
Happy Earth Day

धरती है जीवन का आधार,
आओ करे इससे बेहद प्यार,
चलो आज मिल के कर ले ये करार,
पृथ्वी को कभी न होंगे देंगे तार-तार…

हमने कितनो को खुश रखा,
हमने किसका घर है बसाया,
धरती हमसे पूछ रही,क्या खोया और क्या पाया,
धरती माँ का कितना ऋण तुमने चुकाया…

कुछ पेड़ हम भी लगा दे,
इस धरती को बचाने के लिए,
क्योंकि इसने पूरी जिन्दगी लगा दी,
हमारा बोझ उठाने के लिए…
Happy Earth Day

धरती मेरी प्यारी धरती,
तुझमे ही पूरा जीवन समाया है,
तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर,
की तूने माँ का दर्जा पाया है…

नजर उठाये ढूंढ रहे है इस अंतरिक्ष में जमी,
पर भूल जाते है अकसर कदमो के निचे है सरजमी…

आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाएं…

आने वाली पीढ़ी है प्यारीं,
तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी…
Happy Earth Day

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment