World Mental Health Day Quotes in Hindi

World Mental Health Day Quotes in HindiDownload Image
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
मस्तिष्क में खूबियां खूब है,
पर इसका स्वस्थ होना जरूरी है.

आपके द्वारा किये गए पापों के जिम्मेदार आप खुद हैं

फिर चाहे किसी भी मज़बूरी में आपने पाप किये हों

कौन कहता है कि हाथों की लकीरों से ही सब होता है

जिनके हाथ नहीं होते तो क्या उनकी तक़दीर नहीं होती ?

पूछ इंसान की नहीं पैसे की होती है

जब आपके पास पैसा होगा तो आपकी भी पूछ होगी

शुरुअात सफलता की पहली सीड़ी होती है

दुनिया मे केवल एक ही इंसान अापकी तकदीर बदल सकता है – वो हैं अाप

असफल होना हार नहीं है, बल्कि असफल होके फिर प्रयास ना करना हार है

जिस इंसान ने संघर्ष नहीं किया वो सफलता का मजा नहीं ले सकता

सुख का अनुभव करने के लिए दुख बहुत जरूरी हैं

नकारात्मक विचारों के साथ, आप एक सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते

बीता कल हमारे पास नहीं है, लेकिन जीतने और हारने के लिए आने वाला कल हमारे पास है

आप जो कुछ चाहते हैं, उसके लिए कठिन मेहनत करिये,
बिना संघर्ष के आप कुछ हासिल नहीं कर सकते। तुम्हें मजबूत
और दृंढ संकल्प होना होगा, अगर कोई आपको रोकने या भटकाने की
कोशिश करता है तो आपको खुद पे विश्वास होना चाहिये कि आप जो कर रहे हैं वो सही है।

This picture was submitted by Smita Haldankar.

Leave a comment