Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
World Water Day Slogans In Hindi
“पानी का हर एक बूंद बचाते चलो,
जीवन का जश्न मनाते चलो”
“बूँद-बूँद से बनता सागर,
पानी से होता जीवन उजागर”
“हम सबको जल बचाना है,
आने वाले कल को सजाना है.”
पानी है प्रकृति का एक अनमोल रत्न,
पानी को बचाने का करें प्रयत्न।
“अगर आप पानी बचाओगे,
तो पानी आप को बचाएगा”
“जीवन जल पर निर्भर है
और जल संरक्षण आप पर.”
“पानी से तो संसार है,
पानी पे हर जीव का अधिकार है”
आज नहीं बचाओगे जल, तो कल प्यासे मर जाओगे।
एक बात कभी न भूलना, पानी कभी वयर्थ न ढोलना|
सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ।
हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है।
जो जल को बचाएगा
समझदार वही कहलायेगा
जल को जरुर बचाना है
नयी पीढ़ी को मुंह दिखाना है.
बिन पानी सब सूना
बिन पानी जग सूना
पानी है कल हमारा
पानी है सब हमारा.
जल तो है दोस्तों असली सोना
इसको तुम कभी ना खोना
पानी बिन हम हैं ऐसे
जल बिन मछली तडपे जैसे!
मत करो मुझको बर्बाद, इतना तो तुम रखो याद,
प्यासे ही तुम रह जाओगे, मेरे बिना न जी पाओगे।
अगर ऐ नाख़ुदा
तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है
इधर कश्ती न ले आना
यहाँ पानी बहुत कम है.
अगर फ़ुर्सत मिले
पानी की तहरीरों को पढ़ लेना
हर इक दरिया
हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है.
बूँद-बूँद से बनता सागर,
पानी से होता जीवन उजागर.
पानी है अमूल्य |
पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य ||
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts