Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Zindagi Par Good Morning Hindi Suvichar Images
ज़िन्दगी में खोये पल को ला नहीं सकते मगर हौसलें or विश्वाससे आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते हैं !!! गुड मॉर्निंग
जिन्दगी जीती है, जिन्दगी मरती है।
जिन्दगी हँसती है, जिन्दगी रोती है।
जिन्दगी हार मान लेती है और जिन्दगी प्रयास करती है।
लेकिन हर किसी की नजर से जिन्दगी अलग दिखती है।
जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता, इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।
जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है…
छोटा आदमी बडे मौके पर काम आ जाता है।
और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है !
जिन्दगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती हैं उसे “कल” कहते हैं.
गुड मोर्निंग
“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे
शब्द है, लेकीन जिनके लिए बोहोत
सोचना पड़ता है…
हम जिंदगीमें बोहोत सी चीजे
खो देते है,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और, “हाँ” देर से बोलने पर…
उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो,
उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो।
गुड मोर्निंग
सजग व्यक्ति के लिए जीवन का प्रत्येक अनुभव जीवन से मुक्त होने का मार्ग बन जाता है,
“भगवान ही नहीं, आप भी किसी को जीवन दे सकते हैं। क्योंकि आपके अंदर भी भगवान है।
“जीवन की लम्बाई नहीं, गहराई मायने रखती है।”
“जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं।”
“जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।”
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो
जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है!!
जिंदगी छोटी नहीं होती हैं..
लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!
जब तक रास्ते समझ मे आते हैं;
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं
ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ यही है दिल से कि सबका हो सुखद आज,
और उस से भी बेहतर कल दे !!
बैठे बैठे ज़िन्दगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने
के लिए, रोके अगर आसमान हमारे
रास्ते को, तो तैयार हो जाओ
समान झुकाने के लिए !!
ज़मीर जिन्दा रख, कबीर जिंदा रख,
हौसले के तरकश में कोशिश का वो
तीर जिंदा रख,चाहे हार जा जिंदगी में
सब कुछ,मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिंदा रख !!
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
सपनों की मंजिल पास नही होती,
ज़िन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
खुद पर यकीन रखना,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती !!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
जिंदगी में बस इतना हौसला रखो
की कभी खुद से न हारे
दुनिया से हार गए तो फिर खड़े हो जाओगे
मगर खुद से हार गये तो जीते जी मर जाओगे
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियां चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !!
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts