Good Morning Tea Shayari Quotes Images
Download Image
गुड मॉर्निंग ☕️
सुनो जान.
आज मौसम थोड़ा सर्द सा है,
अपनी बाहों में बिठा के चाय पिला दो..
गुड मॉर्निंग ☕️
चंद लम्हों को सदियों में जीना है,
मुझे तुम्हारे होंठों से लगी चाय पीना है.
गुड मॉर्निंग ☕️
किसको बोलो हेल्लो? किसको बोलू हाय,
हर टेंशन हा एक ही हल अदरख वाली चाय
गुड मॉर्निंग ☕️
आज फिर तेरी यादों में बह गए
चाय पी ली बिस्किट रह गए
गुड मॉर्निंग ☕️
आओ न सुबह की चाय पिलाते हैं,
मीठे में शक्कर की जगह इश्क मिलते हैं
गुड मॉर्निंग ☕️
हाथ में चाय हो यादो में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की , क्या बात हो
गुड मॉर्निंग ☕️
सुनो, मुझे पसंद है, चाय आसाम की,
आवाज़ किशोर की, कलम गुलजार की,
और इश्क़ तेरा..
गुड मॉर्निंग ☕️
पुरी रात
तेरे नहीं चाय के ख्वाब आते रहे
अब तुमसे ज्यादा प्यार
चाय से करने लगा हुं
गुड मॉर्निंग ☕️
दो घूंट में जिंदगी जीनी है
एक बार तेरी झूठी चाय पीनी है
गुड मॉर्निंग ☕️
जुठा पीने से प्यार बढ़ता है जान
ये कह कह कर उसने मेरी पूरी चाय पी ली.
गुड मॉर्निंग ☕️
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर,
हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे..
गुड मॉर्निंग ☕️
चाय के उठते धुए मे तेरा चेहरा_नजर 👁 आता है
ऐसे खो जाते तेरे ख्यालो मे कि
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती हैं..
गुड मॉर्निंग ☕️
थोड़ा नशा चाय का, थोड़ा तुम्हारा भी है,
आज बहक जाने का मन, जनाब हमारा भी है.
गुड मॉर्निंग ☕️
चाय हो या चाहत,
दोनो स्ट्रोंग ही अच्छी लगती हैं!
गुड मॉर्निंग ☕️
सुनो…
मैं तुम्हें चाय समझ कर पी ना जाऊं कहीं
तुम मुझे यूं सुबह सुबह गर्म सांसों से जगाया ना करो दिलरूबा.
गुड मॉर्निंग ☕️
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा
हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
गुड मॉर्निंग ☕️
सुबह शाम की चाय से हो गये हो तुम ,
हर वक्त तुम्हारी ही …तलब रहती है
गुड मॉर्निंग ☕️
मैं पीसती रही इलायची, अदरख, दालचीनी
पर महक चाय से तेरी यादों की आयी!
गुड मॉर्निंग ☕️
मेरी चाय☕️ आज फिर से
ज़्यादा मीठी हो गई.
कितनी बार कहा है कि बार बार
तुम याद ना आया करो.
गुड मॉर्निंग ☕️
इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts