Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Maa Par Good Morning Hindi Suvichar Images
गुड मॉर्निंग
मन को समझनेवाली ‘माँ ‘और भविष्य पहचाननेवाला ‘पिता’ यही इस दुनिया के एकमात्र ज्योतिषी है !!
“नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया,
अपने आंसूयों को आँखों में छिपाकर हमको हंसाया,
देना न देना ईश्वर की किस तस्वीर को,
ईश्वर भी कहता है माँ जिसको।”
“प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ,
तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”
“मंज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी और फ़िक्र बहुत हैं,
मार डालता ये जहान कब का हमें,
पर मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है।”
“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”
“एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई ,
एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।”
“मेरे पास जो भी शोहरत है वो मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे,
मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।”
“जिस बेटे का पहला शब्द बोलने पर ख़ुशी से चिल्ला उठी थी माँ ………
आज उसी बेटे के एक शब्द पर खामोश हो जाती है वो माँ।”
“दुनिया की सबसे अमूल्य चीज़ क्या होती है,
पूरी दुनिया कहती है की वो ‘जान’ होती है,
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो,
इश्वर का सबसे शानदार सृजन माँ होती है ।”
“बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।”
“एक अच्छी माँ हर औलाद के पास होती है पर
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।”
“माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।”
“मैं रात भर स्वर्ग की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो देखा ……सर माँ के क़दमों में था।”
“माँ जब भी दुआएं मेरे नाम करती है….
रास्ते की हर ठोकरें मुझे सलाम करती हैं।”
“मांगने पर जहाँ, हर मन्नत पूरी होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।”
“मेरी माँ भी कितनी अनपढ़ है,
मैं रोटी एक मांगता हूँ वो दो दे देती है।”
“सहनशीलता पत्थर सी और दिल है मोम सा
मेरी माँ ना जाने किस मिट्टी की बनी है।”
“माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,
खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।
कभी ना रुलाना अपनी माँ को,
ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।”
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts