Good Morning | Birthday | Festivals | Day Wishes | God | Shayari | Quotes
Mothers Day Hindi Shayari Status Images
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ,
सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार,
जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया,
वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार।
Happy Mother’s Day
Happy Mothers Day
प्यारी मां, सबसे न्यारी मां, धरती पर भगवान है मां
दिल के दरवाजे खोलती मां, जीवन जीना सिखाती मां
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
हैप्पी मदर्स डे
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
प्रकृति का श्रंगार है मां, बच्चों का दुलार है मां
जीवन संरचना का आधार है मां, अल्लाह है मां
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवन।
हैप्पी मदर्स डे
हर पल में खुशी देती है माँ,
अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है ?
माँ की पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।
Happy Mother’s Day
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे
पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी मदर्स डे
जिंदगी की पहली टीचर माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी माँ।
Happy Mother’s Day
वो जमी मेरा वो ही आसमान है, वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के माँ के कदमों में सारा जहान है।
– हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ,
जो हर दुख में हमारा साथ देती है.
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुणगान,
माँ तेरी ममता के आगे फीका-सा लगता भगवान.
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mother’s Day
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये.
तेरे पैरो के निचे है जन्नत मेरी, उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए,
प्यारी माँ मुझ को तेरी दुआ चाहिए तेरे आंचल की ठंडी हवा चाहिए.
हैप्पी मदर्स डे
मांग लू यह मन्नत की फिर जहाँ मिले,
फिर वही गोद,
फिर वही माँ मिले।
Happy Mother’s Day
प्यार करना कोई तुम से सीखे, दुलार करना कोई तुम से सीखे,
तुम हो ममता की मूरत तुम जैसी नहीं कोई दूसरी सूरत.
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day
मां का दिल मत दुखाना,
जीवन में सबकुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
खुश रखा करो मां को फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
तेरे आँचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है।
हैप्पी मदर्स डे ।
मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
Happy Mothers Day
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर “माँ “अकेली ही काफी है
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!!
Happy Mother’s Day
This picture was submitted by Smita Haldankar.
Tag: Smita Haldankar
Follow us at
Recent Posts